दीपावली पर तोहफा-सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की, जानें कितना कम हो जाएगा दाम?

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।Petrol Diesel Price Drop: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर आम लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. यह फैसला बुधवार की सुबह से लागू होगा. वित्त मंत्रालय ने कहा कि हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल देखा गया है. नतीजतन, हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में वृद्धि हुई थी.वित्त मंत्रालय ने कहा कि दुनिया के देशों में सभी प्रकार की ऊर्जा की कमी और बढ़ी हुई कीमतें देखी गई. भारत सरकार ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए हैं कि देश में ऊर्जा की कमी न हो.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखा गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 110 रुपये चार पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 98 रुपये 42 पैसे है. देश के कई हिस्सों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 120 रुपये से अधिक है.ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सराकर को निशाने पर ले रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ही ट्वीट कर कहा, ‘‘दीपावली है. महंगाई चरम पर है. यह व्यंग्य की बात नहीं है. काश, मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता.’’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close