अलग अलग कार्रवाई में सैकड़ों लीटर शराब बरामद…हजारों किलो लहान जब्त…आबकारी ने दर्ज किया एक दर्जन अपराध..आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—चुनावी गरमाहट के बीच  जिला प्रशासन का छापामार कार्रवाई अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर अवनीशरण के निर्देश पर आबकारी टीम ने सीपत,कोटा और तखतपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में धावा बोला। आबकारी अधिकारी ने बताया कि कुल 12 प्रकरणों में  507 लीटर शराब और 1365 किलोग्राम लहान बरामद किया है। बरामद लहान की कीमत ळाखों मेंं रूपए में है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

   आबकारी आयुक्त दिनकर वासनिक ने बताया कि कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश आबकारी टीम ने जिले के अलग अलग वृत क्षेत्र में कोचियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है। आबकारी टीम ने 1 नवम्बर से 7 नवम्बर के बीच कोटा, तखतपुर, सीपत, मस्तूरी, बिल्हा क्षेत्र के ग्राम खाड़ा, मचखण्डा, जाली, लोकबंदमूर्तिपारा, गनियारी, हथनेवरा रिस्दा, लावर, मगरउछला और  कुंआ ग्राम में अलग अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब और लहान जब्त किया गया।

कुल 12 अपराध दर्ज, 9 जमानतीय
आबकारी आयुक्त दिनकर वासनिक के हवाले से आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि अलग अलग कार्रवाई के दौरान कुल 12 मामले दर्ज किए गए हैं। 9 मामलों में  अजमानतीय अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम 1) गंगा प्रसाद निवासी लावर थाना मस्तूरी 45 लीटर महुआ शराब जब्त।  2)  राम कुमार निवासी रिसदा थाना मस्तूरी से 6 लीटर महुआ शराब। 3) सत्यवान निवासी लमकेना थाना कोटा से 9 लीटर महुआ शराब 4) अनिता साहू निवासी लमकेना थाना कोटा से 7 लीटर महुआ शराब 5) तीजउ निवासी मगरउछला से 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। सभी मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) 59 (क) का अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।

अलग अलग ठिकानो से शराब जब्त
कल्पना राठौर ने बताया कि ग्राम गनियारी थाना कोटा से 75 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है। आबकारी टीम ने ग्राम जाली थाना रतनपुर से 30 लीटर महुआ शराब और  450 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। इसी तरह ग्राम लावर थाना मस्तूरी से 70 लीटर महुआ शराब समेत 750 किलोग्राम महुआ लहान कब्जे में लिया है।  ग्राम खाड़ा थाना सीपत से भी 250 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। सभी चारो मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1 ) ( क ) (च) 34 (2) 59 (क) अपराध दर्ज किया गया।

तीन जमानतीय आरोपी गिरफ्तार
आबकारी अधिकारी ने जानकारी दिया कि जमानतीय प्रकरण  3 आरोपियों कार्तिक धनुहार निवासी साल्हेकापा थाना कोटा से 4.5 लीटर महुआ शराब और  165 किलोग्राम लाहन जब्त हुआ है।  सुकृज्ञ इन्द्रकुमार निवासी मचखण्डा थाना सीपत से 2 लीटर शराब और दिनेश  निवासी कुंआ थाना चकरभाठा से 3 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (च) का अपराध दर्ज किया गया।

508 लीटर शराब, 1365 किलो लहान बरामद
आबकारी अधिकारी ने बताया कि लगातार कार्रवाई के दौरान कुल 12 प्रकरणों में 508 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ है। बरामद शराब की कीमत करीब 147175 रूपओं से अधिक है। इसके अलावा छापामार कार्रवाई में 1365 किलोग्राम महुआ लाहन भी जब्त हुआ है। लहान की कीमत करीब 150150 रूयों से अधिक है।

विशेष और सराहनीय योगदान
अलग अलग समय पर छापामार कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, छबिलाल पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक महेश राठौर, धर्मेन्द्र शुक्ला, ऐश्वर्या मिंज, दिनेश ध्रुव, आबकारी मुख्य आरक्षक जनकराम जगत, आबकारी आरक्षक जयशंकर प्रसाद कमलेश, राजेश यादव, गौरव स्वर्णकार, प्रभुवन बघेल, प्रकाश सिंह, अनिल पाण्डेय, सुभाष तिवारी और वीरभद्र जायसवाल का विशेष और सराहनीय योगदान रहा है।

close