SBI Recruitment 2022: क्लर्क पदों पर निकली बंपर भर्ती, 5008 पर होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति, जानें डिटेल्स

Shri Mi
2 Min Read

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क पदों के लिए (SBI Recruitment 2022) नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। कल यानि 7 सितंबर 2022 से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुल 5008 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर समेत कई अन्य शहरों में उम्मीदवारों की नियुक्ति होगीवहीं सबसे अधिक भर्तियों की संख्या महाराष्ट्र में है। दूसरे नंबर पर लखनऊ और तीसरे नंबर पर भोपाल है। महाराष्ट्र में वैकेंसी की संख्या 747, उत्तरप्रदेश में 631 और मध्यप्रदेश में 389 है।

योग्यता और आयु सीमा

किसी भी क्षेत्र से स्नातक पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही स्नातक फाइनल के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन परीक्षाओं के आधार पर होगा। स्टेज 1 में प्रीलीम्स परीक्षा, दूसरे में मेंस और तीसरे में लैंग्वेज टेस्ट होगा। प्रीलीम्स परीक्षा का आयोजन नवंबर में होगा, जिसके लिए ऐड्मिट कार्ड 29 अक्टूबर को जारी हो सकते हैं।

आवेदन

आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/EWS केटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/ESM/पीडबल्यूडी/DESM केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त किया गया है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें, जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

Bank’s website https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close