क्राइम ब्रांच ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश,पांच गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली में अक्सर आप देह व्यापार से जुड़ी घटनाओं के बारे में सुनते होंगे वही हाल ही में दिल्ली में देह व्यापार से जुड़ा एक औऱ मामला सामने आया है, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मालवीय नगर के रिहायशी इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली में 10 से 25 हजार रुपये लेकर सेक्स के लिए विदेशी लड़की मुहैया कराने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश करते हुए तीन विदेशी नागरिकों सहित पांच दलालों को भी गिरफ्तार किया है साथ में 10 लड़कियां भी मिली हैं. पकड़ में आये 5 दलालों में से 3 आरोपी विदेश के रहने वाले हैं, औऱ जबकि सारी लड़कियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के DCP विचित्र वीर के मुताबिक, उनकी टीम को किसी अज्ञात शख्स के जरिये जानकारी मिली थी कि मालवीय नगर में एक देह व्यापार रैकेट चल रहा है. इस जानकारी के मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन इस गैंग के लोग इतने शातिर थे कि किसी अनजान शख्स से बात नहीं करते थे. और आम रैकेट की तरह इनका कोई वाट्सएप ग्रुप भी नहीं था. इसके बाद किसी तरह पुलिस ने इस गैंग से बात की और फिर अपने एक पुलिस वाले को कस्टमर बना कर भेजा दिया.

 इसके बाद जैसे ही पुलिस वाले ने अंदर बात की और लड़कियां देखी उसने बाहर मौजूद अपनी टीम को इशारा कर दिया. इसके बाद टीम ने रेड कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जो इस पूरे रैकेट को चला रहे थे. इसके अलावा पुलिस को वहां 10 विदेशी लड़कियां भी मिलीं और बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं.

डीसीपी क्राइम ब्रांच विचित्र वीर नें बताया की ये अपने कस्टमर से 10 से 25 हज़ार रुपए चार्ज करते थे. जिन पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें से एक शेर अली उज्बेकिस्तान का रहने वाला है. इन सभी लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर भारत में देह व्यापार के लिए लाया गया था. पुलिस के मुताबिक बताया गया है कि ये गैंग काफी लम्बे समय से काम कर रहा था. फिलहाल अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह लड़कियां अपनी मर्जी से देह व्यापार कर रही थी या उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था औऱ साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह लड़कियां कब भारत आई थीं. बेरहाल पुलिस सेक्स रैकेट के इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close