Flipkart कस्टमर केयर अधिकारी बन खाते से निकाल लिए 31 हजार,पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

वाड्रफनगर(आयुश गुप्ता)-बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में फ्लिपकार्ट कंपनी के द्वारा स्थानीय पी एस तिवारी ने कुछ कपड़ों की खरीदी की गई थी। जिनकी डिलीवरी फ्लिपकार्ट कंपनी के स्थानीय एजेंट के द्वारा होम डिलीवरी की गई थी ।किंतु ऑर्डर के मुताबिक उत्पाद ना होने पर उत्पाद को एजेंट के माध्यम से वापस कंपनी में भेजा गया इस पर कंपनी में समान पहुंचने के बाद फर्जी व्यक्ति बन स्वयं को फ्लिपकार्ट कंपनी का कस्टमर केयर कर्मचारी बता पी एस तिवारी जी से  उनके बैंक खाते की सिर्फ वेरिफिकेशन किया और उनके खाते से ₹31000 से ज्यादा की रकम की ऑनलाइन ठगी कर ली गई  इसका पता देर शाम जब उनके मोबाइल पर उनके खाते में पैसा जमा होने के बजाय में उनके खाते से  उनकी रकम को आहरण कर लिया गया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसकी सूचना संबंधित बैंक को एवं पुलिस चौकी  वाड्रफनगर में दर्ज कराई गई है ।।किंतु यह एक ऐसा अनोखी ठगी है जिसमें ठगी करने वाले ने ना तो ओटीपी पूछा और ना ही कोई और पिन वगैरह पूछा सिर्फ आपके बचत खाते के लास्ट के चार खाता नंबर को वेरिफिकेशन कर आपके खाते से पूरी रकम हड़प लिया  हैं ।पुलिस भी इस प्रकार की पहली ठगी को लेकर काफी चिंतित है आवेदन पर वाड्रफनगर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम की मदद ली जा रही है और इस घटनाक्रम का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उधर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने कहा कि यह रकम  स्वयं के इलाज के लिए रखे थे ।और उनके खाते में मात्र ₹5 बचे हैं जिससे वे अब उपचार नहीं करा पा रहे है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close