भारत में चौथी लहर की आहट! सप्ताह भर में ही 35 फीसदी बढ़े कोरोना केस,यहां अधिक मामले

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।देश में तीन महीने से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. हालांकि पिछले एक सप्ताह में इसमें तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया है. देशभर में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 35 फीसदी मामले बढ़े हैं. जनवरी के बाद पहली बार कोरोना के मामलों में इतनी तेजी देखने को मिली है. राहत भरी बात यह है कि कोरोना के कारण होने वाली मौत के मामले फिलहाल कम ही सामने आ रहे हैं. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना के मामलों में सबसे अधिक तेजी दिल्ली और इससे सटे राज्यों में देखने को मिल रही है. सप्ताह भर में ही कोरोना के मामलो में 35 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मामले तेजी से बढ़े हैं. दिल्ली में रविवार को 517 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1518 हो गई है।

भारत में 11 से 17 अप्रैल के बीच सप्ताह भर में कोरोना के 6,610 मामले सामने आए.  यह इससे पिछले सात दिनों में 4,900 की तुलना में ज्यादा हैं. इस बार के आंकड़ों में केरल के आंकड़े शामिल नहीं हैं. केरल ने कोविड डेटा जारी करना बंद कर दिया है.   

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close