बूथ ही नहीं..अनुभाग के भी बनेंगे प्रभारी…जिला कांग्रेस की बैठक में अध्यक्ष ने बताया…यदि बूथ मजबूत..तो फिर जीतेंगे जरूर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— बूथ  चलो  अभियान को सफल बनाने जिले के पांच ग्रामीण ब्लाक अध्यक्षों और प्रभारियों की कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  विजय केशरवानी ने उपस्थित सभी कांग्रेसियों को बूथ गठन और अनुभाग की जानकारी को साझा किया। साथ ही पीसीसी की तरफ से जारी जरूरी दिशा निर्देशों को भी सबके सामने रखा। 
 बैठक को विजय केशरवानी ने बताया कि बूथ गठन में प्रत्येक अनुभाग यानि पारा मोहल्ला टोला को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक अनुभाग का एक प्रभारी होगा। अनुभाग में कम से कम एक जवान एक सियान और एक महिला का रहना अनिवार्य है। विजय ने कहा कि 30 जून को वरिष्ठ नेताओं ने निरीक्षण के बाद बूथ कमेटियों को बेहतर करने का निर्देश दिया है। 
बूथ कमेटी के  गठन में  वोटर लिस्ट के अनुसार  अनुभाग वार  बूथ कमेटी में सदस्यों  को  जोड़ना है। ब्लाक अध्यक्ष और प्रभारी बूथ सदस्यों को अनुभाग वार काम गठन की जिम्मेदारी देंगे। कांग्रेस नेता ने दुहराया कि यदि एक वार्ड में अगर चार गलियां है तो चार अनुभाग  में बांटकर बूथ कमेटी के गठन किया जाएगा। ताकि हमारा बूथ मजबूत बने। साथ ही बूथ में रहने वाले एक-एक मतदाताओं से हमारा परिचय भी हो सके। केशरवानी ने कहा कि बूथ  कमेटी का गठन 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना है। 
close