नगरीय क्षेत्र ही नहीँ अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिल रही पानी टैंकर की सुविधा

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।पेयजल के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था पहले नगर पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम में ही हुआ करती थी लेकिन ग्राम पंचायतो में टैंकर की व्यवस्था का नवाचारी कांसेप्ट संसदीय सचिव और कुनकुरी के विधायक यू. डी मिंज ने कुनकुरी विधानसभा में दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधानसभा क्षेत्र के उन गाँव में जहाँ पेयजल की समस्या होती है उन गाँव को चिन्हित कर पानी टैंकर प्रदान किया है अब तक विधायक यू. डी. मिंज के द्वारा 28 पानी टैंकर देकर गाँव वालों की पेयजल समस्या, शादी विवाह या अन्य समारोह में पानी की व्यवस्था करने की अभिनव पहल की है जिसकी ग्रामीणों के द्वारा सराहना की जा रही है.इन पानी टैंकर बेहतर संचालन का जिम्मा महिला स्व सहायता समूहों को दिया गया है।

फरसाबहार के ग्राम पंचायत जामटोली में मुंडा समाज के सामाजिक कार्यक्रम में विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज सम्मिलित हुए और फरसाबहार जनपद पंचायत क्षेत्र में तीन नए पानी टैंकर ग्रामीणों को सुपुर्द किये।

ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या दूर करने के गर्मी की शुरुआत से ही विधायक यू. डी. मिंज और उनकी सक्रिय टीम लगातार काम करती है जिसके फलस्वरूप उन गाँव में पेयजल की समस्या का तत्काल समाधान हो जाता है.

फरसाबाहर क्षेत्र के लोगों के माँग के अनुरूप उन्होंने आज तीन ग्राम पंचायत को टैंकर उपलब्ध कराया है इससे कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा ग्राम पंचायत कुंजारा, कंडोरा, कालिबा बैने जोगबहला, नारायणपुर के लिए टैंकर विधायक निधि से प्रदान किया गया है , अब तक विधानसभा क्षेत्र में माँग के अनुरूप उन्होंने कुल 28 टैंकर प्रदान किये है जिन्हे बेहतर संचालन के लिए महिला स्व सहायता समूह को दिया गया है.

गाँव में टैंकर प्रदान करने पेयजल के अतिरिक्त शादी एवं अन्य समारोह में भी इसका उपयोग किया जाने से ग्रामवासियो को इससे काफ़ी सुविधा हो रही है और क्षेत्र की जनता अपने विधायक को आभार व्यक्त कर रही है.

विधायक यू. डी. मिंज ने कहा कि जंगलो के काटने से पानी की समस्या तेजी से बढ़ रही है इस ओर सभी को सोंचना होगा, हमारे आने वाले कल के लिए पेड़ पौधे को लगाना और बचाने की दिशा में तेजी से सबको काम करना होगा, जागरूकता लानी होंगी. सिर्फ बोर खोदने टैंकर की व्यवस्था से पेयजल की समस्या दूर नहीँ होगी यह तात्कालिक व्यवस्था है हमें भविष्य के लिए पानी की चिंता करके उस ओर काम करना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close