150 प्रधान पाठकों को NOTICE,यह है पूरा मामला

Shri Mi
1 Min Read

जशपुर। मिड डे मील को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विकासखंड बगीचा के 150 प्रधानपाठकों को NOTICE जारी किया गया है। इस मामले में सभी प्रधान पाठकों को जवाब तलब किया गया है। दरअसल मिडडे मिल की आनलाइन इंट्री में लापरवाही को लेकर बड़े पैमाने पर शिकायतें मिल रही थी। इस योजना की ऑनलाइन इंट्री में प्रधानपाठकों की लापरवाही पर ही एक्शन हुआ है। जांच में पाया गया कि करीब 150 प्रधानपाठक हैं, जिन्होंने ऑनलाइन इंट्री नहीं की है, उन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बगीचा बीईओ ने NW न्यूज से कहा कि दरअसल प्रतिदिन एमडीएम लाभवान्वित बच्चों की संख्यात्मक इंट्री ऑनलाइन गवर्मेंट के पोर्टल में की जानी है। यह इंट्री मोबाइल एप के माध्यम से प्रधानपाठकों के द्वारा की जानी है, लेकिन 150 प्रधानपाठक की लापरवाही से इंट्री नहीं हो सकी है। नतीजन इंट्री नहीं होने के कारण आबंटन प्रभावित हो सकता है और हजारों स्कूली बच्चे दोपहर के भोजन से वंचित हो सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close