VIDEO CM फैसला-अब 100% की जगह 50% की संंख्या में संचालित होंगे स्कूल, ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी जारी

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अहम निर्देश दिए हैं। अब स्कूल 100 फीसदी तादाद की जगह 50% तादाद के साथ संचालित होंगे। स्कूल ऑनलाइन क्लास बंद नहीं करेंगे, ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। यह कदम दुनिया में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए लिया गया है।सीएम ने बताया कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से 1 दिसंबर को चर्चा करूंगा। सबको हम तैयार रखेंगे कि तीसरी लहर आये, तो उससे पूरी क्षमता से लड़ सकें। बिना समाज के सहयोग के यह लड़ाई जीतना कठिन है। पिछली बार भी हम सबके सहयोग से जीते हैं। उन्होने कहा कि #COVID19 के नए वेरिएंट के विदेश में फैलने की सूचना है। अभी भारत में इसके मामले नहीं मिले हैं, लेकिन हमने मध्य प्रदेश में सतर्कता के लिए कुछ निर्णय लिए हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के साथ ही कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएंगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close