हसदेव स्कूल चांपा में शपथ ग्रहण समारोह

Chief Editor
2 Min Read

जांजगीर चांपा। चंद्रावली देवी झांझरिया मेमोरियल हसदेव पब्लिक स्कूल चांपा में स्कूल के हेड गर्ल कृतिका अग्रवाल और हेड ब्वॉय ज्ञान प्रकाश यादव के साथ ही विभिन्न सदनों ( अहिंसा, धर्म, सत्य, शांति ) के कैप्टनों का साक्षात्कार के आधार पर चयनित किया गया। साथ ही हर्षोल्लास के साथ एक समारोह में उन्हें शपथ ग्रहण कराया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मनोज मित्तल और विशिष्ट अतिथि मुरलीधर जयपुरिया थे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के साथ हुई। विद्यालय प्राचार्य एसएस पाटिल ने संबोधित करते हुए छात्रों को नैतिक शिक्षा और अनुशासन के बारे में बताया। हेड गर्ल और हेड बॉय विभिन्न सदनों के कैप्टन , डिसिप्लिन कैप्टन, कल्चरल कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन को बेच कैसे पहना कर सम्मानित किया गया। सभी कैप्टनों को अनुशासन और उत्तरदायित्व का पालन करने के लिए स्कूल के क्रीड़ा प्रभारी मोहम्मद सलीम बख्शी ने शपथ ग्रहण कराया। साथ ही सभी कक्षा नायकों को भी बेच प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके बाद राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल खिलाड़ी मोहम्मद अलीम बक्शी ( मेडल ) और विनय सोनी तथा अंतरराष्ट्रीय कराटे मार्शल आर्ट )सिलीगुड़ी दार्जिलिंग ) पश्चिम बंगाल में प्रतिभागी खिलाड़ी जिज्ञासा पांडे( गोल्ड मेडल) , शाश्वत थापा ( सिल्वर मेडल) आलिम बक्शी ( सिल्वर मेडल) को मुख्य अतिथि की ओर से प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। पांच देशों की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को इंडिया चैंपियन का खिताब मिला। साथ ही क्रीडा शिक्षक आर के वर्मा को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या अग्रवाल और जयंती त्रिपाठी ने किया। मीडिया प्रभारी वीएन बघेल, तीज राम साहू, राजेश्वर रत्नाकर ने यह जानकारी तैयार की। इस अवसर पर समस्त अध्यापक अध्यापिका ए कार्यालय कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

close