विधानसभावार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारियों की हुई तैनाती

Assembly Election 2023,मतदान,cgwall,

कोरबा/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने जिला कार्यालय परिसर में आबंटित विधानसभा वार रिटर्निंग ऑफिसर कक्षों व जिला कार्यालय के 100 मीटर परिसर के अंदर सुरक्षा हेतु तहसीलदार के. के. लहरे एवं अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा अमित केरकेट्टा को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-20 रामपुर हेतु नायब तहसीलदार चन्द्र भूषण चन्द्रा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-21 कोरबा हेतु नायब तहसीलदार सविता सिदार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा हेतु नायब तहसीलदार धनेश्वर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली तानाखार हेतु नायब तहसीलदार सुनील गुप्ता की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें -  नोटबंदी से होगा लंबे समय का फायदा-जेटली

उक्त कार्य संपादन हेतु रुचि शार्दुल डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपरोक्त ये सभी अधिकारी-कर्मचारी दिनेश कुमार नाग अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।

close
Share to...