स्कूल बंद- कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद, गृह विभाग ने जारी की संशोधित गाइडलाइन

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर।कोविड-19 वेरिएंट omicron से संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की रोकथाम बचाव को लेकर धर्मगुरुओं राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि से संवाद किया गया। संवाद के बाद संक्रमण की रोकथाम हेतु गृह विभाग ने अतिरिक्त सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देश जारी किए हैं।उक्त जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी।शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में बताया गया कि जयपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों में नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन कक्षा पहली से आठवीं के लिए आगामी 3 जनवरी से 9 जनवरी तक बंद रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि 18 साल से अधिक आयु के सभी छात्र एवं छात्राएं 21 जनवरी तक डबल डोज वैक्सीनेटेड हो। विवाह समारोह में अधिकतम 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी.बैंड बाजा वादकों कों सामान्य व्यक्ति की संख्या से अलग रखा जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close