OpenSignal Report : डाउनलोड स्पीड में Airtel ने Jio को छोड़ा पीछे

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।4G की डाउनलोड स्पीड में एयरटेल सबसे आगे है, जबकि अपलोड स्पीड में आइडिया सबसे आगे है. वहीं, 4G की उपलब्धता में रिलायंस जियो शीर्ष पर है. Open Signal की रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई है. ओपन सिगनल दूरसंचार नेटवर्क और उनकी सेवा की गुणवत्ता की मैपिंग करता है. एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 7.53 एमबीपीएस (मेगाबिट्स प्रति सेकेंड) रही, जबकि जियो की 5.47 एमबीपीएस रही. रिपोर्ट में कहा गया, ‘डाउनलोड स्पीड अनुभव में एयरटेल का वर्चस्व है, जो 16 सर्किलों में शीर्ष पर तथा दो अन्य में बराबर पर रही है.’ सर्वेक्षण में बताया गया कि देश में 4G नेटवर्क की उपलब्धता में जियो सबसे आगे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ओपन सिगनल की मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट इंडिया में बताया गया कि भारतीय क्षेत्र में जियो की उपलब्धता का स्कोर 95 फीसदी है. रिपोर्ट में कहा गया कि 4G उपलब्धता के मामले में दूसरे नंबर पर एयरटेल रही, जिसका स्कोर 73.99 फीसदी रहा.

वहीं, अपलोड स्पीड में आइडिया शीर्ष पर रही है और उसकी औसत अपलोड स्पीड 2.88 एमबीपीएस रही, जिसके बाद वोडाफोन की अपलोड स्पीड 2.31 एमबीपीएस रही.

इस सर्वेक्षण में आइडिया और वोडाफोन को अलग-अलग कंपनी के रूप में गणना की गई, जबकि हाल ही में दोनों कंपनियों का विलय हो गया है. हालांकि दोनों अभी अलग-अलग ब्रांड नाम से सेवाएं दे रही हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close