हड़ताल अपडेट : अब शिक्षकों के इस संगठन ने भी किया फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर: अधिकारी कमर्चारी फेडरेशन के बैनर तले हो रहे दो सूत्रीय मांग केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान एचआरए की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन को राज्य शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने भी अपना समर्थन दे दिया है। जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हम इस आंदोलन का पूर्णतः समर्थन करते है। हम भले ही फेडरेशन में शामिल नही हैं पर उसके प्रत्येक आंदोलन में हमारी सहभागिता रही है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने गत दिवस रायपुर के अलावा मुंगेली, कवर्धा , जांजगीर जिले के शिक्षक साथीयों से वर्चुअल बात करके आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है।हम जल्द ही शिक्षको की एक प्रमुख मूल मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से स्थानातरण प्रभावित शिक्षकों की मांगों को फेडरेशन के समक्ष प्रमुखता से रखेगे। इसके अलावा जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर प्रथम नियुक्ति तिथि से स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता गणना के लिये बात करेंगे ।

नरेन्द्र सिंह ने बताया कि डी ए , एच आर ए नही देना सरकार के कर्मचारियों शोषण है .. । सरकार 5 लाख कर्मचारियों को डी ए ,एच आर ए न देकर उनका आर्थिक शोषण कर रही है ।हम इस शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए फेडरेशन के आंदोलन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। सातवें वेतनममान के अनुसार जब तक डी. ए.और एचआरए नही मिलेगा तब तक कर्मचारी चुप नही बैठने वाले अब समय है मिलकर संघर्ष करने का, क्योंकि इस हठ धर्मी सरकार के विरुद्ध आंदोलन ही एक मात्र विकल्प बच गया था। हमारा शिक्षक समुदाय से आग्रह इस अभियान में भाग लेवे। उम्मीद है कि फेडरेशन का आंदोलन जल्द सार्थक परिणाम निकलेगा जिसका लाभ इस आंदोलन की जो खिलाफत कर रहे हैं उनको भी आंदोलन का लाभ मिलेगा।

फेडरेशन के प्रांत स्तर की समीक्षा बैठक में राज्य शिक्षक संघ की तरफ से कबीरधाम जिले में 5 दिवसीय आंदोलन के दौरान वेतन कटौती मुद्दा उठाया गया , जल्द ही फेडरेशन इस विषय पर कदम उठाएगा । आंदोलन की सफलता के लिये प्रान्त उपाध्यक्ष उर्मिला साहू, प्रवक्ता अनुदुइया नागरची, प्रमोद शर्मा, गायत्री साहू, रामशरण चन्द्रवंशी , राजू चन्द्रवंशी, विमल कोसले, प्रान्त संघटन के संयोजक सुशील शर्मा की नेतृत्व में टीम बनाई गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close