Paneer Samosa Receipe-नाश्ते में चाय के साथ लें गर्मागर्म पनीर समोसे का आनंद , जानें बनाने का आसान तरीका

Shri Mi
4 Min Read
Paneer Samosa Receipe/ आज हम आपके लिए पनीर समोसे बनाने की Recipe लेकर आए हैं। अपने लजीज स्वाद से पनीर समोसा सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।Paneer Samosa Receipe
आवश्यक सामग्री/Paneer Samosa Receipe
मैदा – 3 कप
पनीर – 200 ग्राम
आलू उबले – 2
मटर के दाने – 1/2 कप
हरी मिर्च कटी – 2
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
अजवाइन – 1 टी स्पून
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1 टी स्पून
अमचूर – 1/4 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
लाल मिर्च – 1 टी स्पून
हरा धनिया – बारीक कटा

Join Our WhatsApp Group Join Now
तेल – जरूरत अनुसार
नमक – स्वादानुसार
बनाने की विधि/Paneer Samosa Receipe
पनीर समोसा बनाने के लिए सबसे पहले मैदा लें और उसे एक बर्तन में छानकर उसमें अजवायन, तेल और नमक डाल दें। अब सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसके बाद मैदे में थोड़ा सा पानी डालें और आटे को सख्स गूंद लें। इसके बाद इसे एक हल्के गीले कपड़े से ढांककर रख दें। अब समोसे में भरावन को तैयार करना शुरू करें।Paneer Samosa Receipe
इसके लिए सबसे पहले पनीर को लें और उसके छोटे-छोटे पीस कर लें। आप चाहें तो पनीर कद्दूकस भी कर सकते हैं। इसके बाद आलू लें और उन्हें अच्छी तरह से मैश कर दें।Paneer Samosa Receipe
अब एक कड़ाही लें और उसे गैस पर रखकर तेल को गर्म करें। तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, अदरक, हरी मिर्च डालकर कुछ सेकेंड्स तक फ्राई करें। ध्यान रखें कि मसाला जले नहीं। अब इसमें हरी मटर डाल दें और लगभग दो मिनट तक फ्राई करें। इसके बाद इसमें पनीर, आलू डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब इसमें लाल मिर्च, गरम मसाला, धनिया पाउडर, अमचूर और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला दें। इस मिश्रण को लगभग दो मिनट तक अच्छी तरह से सेकें।
इसके बाद इसमें हरा धनिया पत्ती को मिला दें। अब गैस बंद कर दें। इस तरह समोसे में फिल करने के लिए भरावन तैयार हो गया है।अब मैदे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें और उन्हें पुड़ी की तरह गोल बेलकर बीच में से काट लें। फिर आधे भाग को हथेली पर रखें और उसके बीच में थोड़ा सा तैयार भरावन भर दें।
अब इसे समोसे का शेप देते हुए भरावन को तीनों ओर से बंद कर दें। इस तरह एक-एक कर सभी लोइयों के भरावन भर समोसे तैयार कर लें। अब एक कड़ाही लें और उसमें ज्यादा मात्रा में तेल डालकर गरम करें जिससे आसानी से समोसे उसमें फ्राई हो सकें। अब उसमें कड़ाही के साइज के हिसाब से समोसे डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
उसके बाद समोसों को एक अलग प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सभी तैयार समोसों को तल लें। अब आपके खस्ता पनीर के समोसे तैयार हो चुके हैं। उन्हें चटनी या सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।Paneer Samosa Receipe
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close