Patan Vidhansabha: “कका v/s भतीजा” पुराना चुनावी मैदान है पाटन…जानिए- किसने कब जीती ज़ंग…?

Shri Mi
6 Min Read

Patan Vidhansabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में इस बार भी दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है। जहां से दो पारंपरिक प्रतिद्वंदी एक बार फिर आमने-सामने होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सीट पर कांग्रेस टिकट पर मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उम्मीदवारी करीब तय है। जबकि भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है। रिश्ते में “कका – भतीजा” भूपेश बघेल और विजय बघेल पाटन सीट पर पहले तीन चुनाव में आमने-सामने हो चुके हैं।

जिसमें दो बार भूपेश बघेल और एक बार विजय बघेल को कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों कका भतीजा का जुमला बहुचर्चित है।

इसकी एक वजह यही है की सूब़े के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहचान छत्तीसगढ़ में “कका” ( चाचा ) के रूप में बनी है। भूपेश बघेल के साथ “कका’ शब्द वैसे ही नत्थी हो गया है, जैसे मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा के नाम से पहचाने जाते हैं।

इधर छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कका भतीजा के बीच का मुकाबला भी दिलचस्प होने वाला है। इसके संकेत बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के साथ ही मिलने लगे हैं।

दरअसल बीजेपी ने दुर्ग से अपने मौजूदा सांसद विजय बघेल को पाटन सीट से उम्मीदवार बनाया है। जाहिर सी बात है विजय बघेल इस चुनाव में सीएम भूपेश बघेल के मुकाबले होंगे। दिलचस्प बात है कि भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच ‘कका भतीजा’ का रिश्ता है। दोनों ही पाटन विधानसभा सीट पर पहले कई बार आमने सामने हो चुके हैं।

2003 में एनसीपी की टिकट पर उतरे थे विजय बघेल– अगर पिछले चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ बनने के बाद 2003 में पहली बार चुनाव हुए। उस समय कांग्रेस टिकट पर भूपेश बघेल और एनसीपी की टिकट पर विजय बघेल उम्मीदवार थे।

इस चुनाव में कांग्रेस के भूपेश बघेल को 44,217 यानी 34.14% वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रहे एनसीपी उम्मीदवार विजय बघेल को 37,308 यानी 28.80% वोट मिले थे। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव मैदान में उतरे गिरधर मंढ़रिया तीसरे नंबर पर रहे । उन्हें 30,205 यानी 23.32% वोट मिले थे। इस तरह चुनावी मुकाबले में भूपेश बघेल ने 6,909 वोट से जीत हासिल की थी।

2008 में बदल गया समीकरण पाटन सीट पर 2008 के चुनाव में समीकरण पूरी तरह से बदल गया ।जहां एक बार फिर भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच मुकाबला हुआ। भूपेश बघेल अपनी पार्टी कांग्रेस के निशान के साथ चुनाव मैदान में थे ।लेकिन विजय बघेल ने एनसीपी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और चुनाव में जीत भी हासिल की ।उन्हें इस चुनाव में 59,000 यानी 47.95% वोट मिले। उनके मुकाबले कांग्रेस के भूपेश बघेल को 51,158 यानी 41.58% वोट मिले थे। इस तरह विजय बघेल ने 7,842 वोट से जीत हासिल की थी।

2013 में लगातार तीसरी बार भिड़े कका-भतीजा 2013 के चुनाव में लगातार तीसरी बार भूपेश बघेल और विजय बघेल पाटन सीट पर आमने-सामने थे। इस बार भूपेश बघेल ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में फिर जीत हासिल की। इस चुनाव में भूपेश बघेल को 68,185 यानी 47.47% वोट मिले थे। जबकि भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल को 58,842 यानी 40.97% वोट मिले थे।इस चुनाव में भूपेश बघेल ने 9,343 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी ।

इस तरह भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच तीन बार आमने-सामने का मुकाबला हुआ। जिसमें दो बार भूपेश बघेल चुनाव जीत चुके हैं। 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को पाटन सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया था। इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भूपेश बघेल ने 84,352 यानी 51.85% वोट हासिल किए। उनके मुकाबले में बीजेपी के मोतीलाल साहू को 56,875 यानी 34.96% वोट मिले। इस तरह भूपेश भूपेश बघेल ने 27,477 वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली थी।

चौथी बार होगा मुक़ाबला इस बार के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल की उम्मीदवारी तयशुदा ही है। अब बीजेपी ने उनके मुकाबले विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। पाटन सीट पर ‘कका – भतीजा’ के बीच चौथी बार मुक़ाबला होगा। जाहिर सी बात है कि यह मुकाबला दिलचस्प होगा। क्योंकि एक तरफ सूब़े के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। वहीं दूसरी तरफ दुर्ग सांसद के रूप में विजय बघेल अपनी किस्मत आजमाएंगे।‘कका’ के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके भूपेश बघेल के नाम पर इस बार उनकी पार्टी कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ के चुनाव मैदान मं उतरने जा रही है। यह इत्तफ़ाक है कि उनकी अपनी सीट पाटन में रिश्ते में उनके भतीजे विजय बघेल के साथ उनका सामना होगा।

जहां सच्ची सच्ची में ‘कका – भतीजे’ के बीच चुनावी ज़ंग होगी। बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही पाटन विधानसभा सीट का चुनाव दिलचस्प भी हो गया है और यह सीट अभी से हाई प्रोफाइल मानी जा रही है । चुनावी मुकाबला किस तरह होगा और इस बार कौन किसे मात देगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close