Petrol Price- दोहरी मार! आटे की कमी के बीच 35 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, 250 रुपये प्रति लीटर हुआ रेट

Shri Mi
3 Min Read

Petrol price-पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। जहां पाकिस्तान से आटे की कमी की खबरें सामने आ रही थी वहीं अब वित्त मंत्री इशाक डार ने रविवार सुबह दिए एक संबोधन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक सुबह 10:50 बजे शुरू हुए संबोधन में डार ने यह घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक 29 जनवरी सुबह 11 बजे पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकिहाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर, हल्का डीजल तेल: 187 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पाकिस्तानी खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तानी रुपये में पिछले सप्ताह गिरावट आई है और अब हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि देख रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि पिछले चार महीनों में अक्टूबर से 29 जनवरी तक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कीमतों और रुपये में गिरावट के बावजूद, प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर, हमने इन चार उत्पादों की न्यूनतम कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पेट्रोल और डीजल के दाम 35 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। मिट्टी के तेल और हल्के डीजल के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।मंत्री ने आगे उम्मीद जताई कि नई कीमतों की घोषणा से पेट्रोल की आपूर्ति बंद होने की अफवाहें दूर होंगी।

इस मामले पर टिप्पणी करते हुए इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज में इक्विटी के प्रमुख फहद राउद ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी “उम्मीदों के मुताबिक है।

उन्होने आशंका जताई है कि फरवरी में दाम और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। नयी कीमतों की घोषणा के बाद डॉन अखबार के मुताबिक पाकिस्तान के कई शहरों में पेट्रोल लेने वालों की लंबी कतारें देखी जा सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close