PF Balance: पीएफ खाते में कितना जमा हो गया पैसा, ऐसे चेक कर पता करें बैलेंस

Shri Mi

Pf Balance,How to Check EPF Balance: अगर आप ईपीएफ मेंबर हैं तो हर महीने आपकी सैलरी और कंपनी की तरफ से ईपीएफ खाते में पैसा जमा किया जाता होगा। ईपीएफ पर सरकार की तरफ से अच्छा खासा ब्याज मिलता है। इस समय इसमें 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Pf Balance,How to Check EPF Balance/पीएफ के द्वारा अच्छा खासा पैसा आने वाले भविष्य के लिए ऐड किया जा सकता है। यदि आप काफी सालों से पैसा पीएफ खाते में जमा कर रहे हैं, तो अभी तक काफी रकम जमा हो गई है। लेकिन ये पता कैसे चलेगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Pf Balance,How to Check EPF Balance/मैसेज के द्वारा भी पीएफ बैलेंस पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक मैसेज ईपीएफओ यूएएन सेंड करना होगा। इसके बाद सिस्टम अपडेटेड बैलेंस के साथ में एक मैजेस सेंड किया जाएगा।

अगर आप अपनी भाषा में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजते समय भाषा का कोड भी सेंड करना होगा। जैसे कि यदि आप इंग्लिश में मैसेज सेंच करते हैं तो आपको EPFOHO UAN ENG’. EPFO लिखना होगा।

मिस्ड कॉल से भी पता करें बैलेंस

आप चाहें तो ईपीएफओ नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस के बारे में मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। लेकिन इसके लिए ये जरुरी है कि आपका बैंक खाता नंबर, आधार और पैन कार्ड आपके यूएएन से लिंक हो।

इसके बाद इंप्लॉय सेंटरिक सर्विस सेक्शन दिखेगा। इसमें पहले नंबर पर मौजूद व्यू पासबुक पर क्लिक करना है। इसके बाद नया पेज ओपन होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें। इसके बाद आपकी पासबुक सामने आ जाएगी। इसमें बैलेंस की सारी डिटेल आपके सामने होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close