PF Intrest Rate: PF पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान, सरकार ने दिया तोहफ़ा

Shri Mi
2 Min Read

PF Intrest Rate।केंद्र सरकार ने पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार द्वारा पीएफ खाताधारकों की ब्याज दर 8.10 से बढ़ाकर 8.15 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफ योजना के प्रत्येक सदस्य के खाते में वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज जमा करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952: के पैरा 60 (1) के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी दी है। खाते में ब्याज का पैसा अगस्त 2023 में तक पहुंचने लगेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मालूम हो कि बोर्ड ने इसी साल मार्च में ब्याज दर को 8:10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था। इसके पहले ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया है। यह 1977-78 के बाद से सबसे कम ब्याज दर थी, जब ईपीएफ ब्याज दर आठ प्रतिशत थी।

बता दें कि ईपीएफओ पीएफ खाताधारकों की जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाताधारकों को दिया जाता है। ईपीएफ उन व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है जो किसी कंपनी में जॉब और कहीं नौकरी कर रहे हैं

ऐसे चेक करें बैलेंस

ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं

इसके बाद E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें

नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक करें

लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें।

अब आपको PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं

https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाकर भी पासबुक देख सकते हैं

अब आपके सामने पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close