मनोरा में खंड स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर। विकासखंड मनोरा में खंड स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब का उद्घाटन विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जनपद सदस्य दिनेश्वर राम प्रधान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में मनोरा पंचायत के राजीव युवा मितान के अध्यक्ष अंगेश भगत, सदस्य-कोषाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खान, शिवकुमार भगत एवं अन्य सदस्य व ग्रामीणजनों की उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन विकास खंड श्रोत समन्वयक तरुण कुमार पटेल के द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि दिनेश्वर प्रधान ने सभी को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना के बारे में उपस्थितों को बताया कि यह शासन की महत्वकांक्षी योजना है इससे युवा वर्ग को कई तरह के लाभ प्राप्त हो रहे हैं शारीरिक ऊर्जा में बढ़ोतरी ग्रामीण प्रतिभाओं का खेल के साथ मंच मिलना उनकी प्रतिभाओं में निखार छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक खेलों का पुनरुत्थान आदि।

विकास खंड श्रोत समन्वयक पटेल द्वारा विकास खंड में संचालित हो रहे राजीव युवा मितान खेल महोत्सव के बारे में बताया जाकर वर्तमान में ग्रामीण स्तर पर संचालित प्रतियोगिता के संचालन और उसमें ग्रामीण एवं युवा वर्ग के बढ़ चढ़कर हो रही हिस्सेदारी के बारे में बताया। कार्यक्रम में युवा मितान के पूर्व प्रशिक्षक रहे सी.ए.सी -मुनेश्वर यादव, रामदयाल प्रधान ने भी अपने अनुभव को शेयर किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विपिन विकास खरे, किशोर यादव, अजीत कुमार सिदार, आशीष भगत, प्रेम लाल बर्मन ,शेखर स्वर्णकार ,कुमारी संत कुमारी भगत, श्रीमती इंदु पटेल, प्रेम यादव सहित उपस्थित सी.ए.सी. ग्रामीण जन एवं शिक्षकीय स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close