PM Kisan : जून में किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, इस दिन खाते में आएंगे 14वीं किस्त के 2000

Shri Mi
5 Min Read

PM Kisan : पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, इसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को 6000 रुपये 3 किस्तों में सालाना दिए जाते है। केन्द्र सरकार द्वारा हर 4 महीने में किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है। अबतक किसानों को इस योजना के तहत 13वीं किस्त मिल चुकी है और जून में 14वीं किस्त जारी होने की संभावना है। हालांकि फाइनल डेट को लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ताजा मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 30 मई से भाजपा का जनसंपर्क अभियान शुरू होने जा रहा है, ऐसे में यही उम्‍मीद है क‍ि पात्र क‍िसानों को पैसा जून में भेजा जाएगा। जून के पहले या दूसरे सप्ताह में 14वीं किस्त जारी की जा सकती है और किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए भेजे जा सकते है।

चुंकी नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना है कि 14वीं किस्त का पैसा जून के पहले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है।

14वीं किस्त से पहले जिन लाभार्थी किसानों ने अबतक भू सत्यापन,ई-केवाईसी और आधार लिंक की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे जल्द से जल्द करवा लें, अन्यथा अगली किस्त अटक सकती है। नियम में बदलाव के बाद अब 14वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवायसी और भौतिक सत्यापन करवा लिया है।

वही किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है। इसके लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम प्रूफ, जमीन के कागजात जैसे डॉक्यूमेंट अनिवार्य हैं।

अक्सर ये सवाल सामने आते है कि क्या पीएम किसान योजना में क्या पति-पत्नी दोनों को सम्मान निधि का पैसा मिल सकता है? क्या पत्नी और पत्नी दोनों ही इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं? तो इसका जवाब है ना। चुंकी सरकार के नियमों के मुताबिक PM KISAN योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों नहीं ले सकते हैं। योजना के नियमों के अनुसार किसी परिवार के एक ही सदस्य को इसका लाभ मिल सकता है। वही अगर परिवार में पति-पत्नी दोनों को इस स्कीम का लाभ मिला है, तो उनसे राशि वसूल की जा सकती है, क्योंकि ऐसे लोग इस किसान सम्मान निधि के लिए पात्र नहीं हैं। केंद्र सरकार ने भी कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि पीएम किसान योजना का लाभ एक किसान परिवार में सिर्फ एक शख्स को ही दिया जाता है।

ये भी योजना से बाहर

  1. अगर आप किसी संवैधानिक पद पर काम कर रहे हैं, केंद्र या राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी हैं।
  2. अगर आपको सरकार से पेंशन मिलती है तो भी आप इस योजना के योग्य नहीं माने जाएंगे और आप लाभ नहीं उठा सकते हैं।
  3. अगर आपने अब तक भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो ऐसे में भी आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं ।
  4. अगर ई-केवाईसी भी नहीं करवाई है, तो भी 13वीं किस्त आपको नहीं भेजी जाएगी।

ऐसे चेक करें ताजा अपडेट

  1. सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. यहां पर farmer corner के नीचे beneficiary list ऑप्शन है, beneficiary list ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा, इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें।
  4. मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें।
  5. ऐसा करते ही आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी।
  6. इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं।

 ऐसे करें ई-केवाईसी

  1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट खुलने पर आपको स्क्रीन में फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी के विकल्प को चुनना होगा।
  3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  4. अब आपको यहां अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  5. अब आप सर्च बटन पर क्लिक करें।
  6. अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  7. अब ओटीपी को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  8. इसके साथ ही ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close