छत्तीसगढ़ मॉडल के सहारे मोदी के गढ़ में राहुल की चुनौती

Shri Mi
3 Min Read

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के दमोह पहुंचे। जहां राहुल गांधी ने आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल ने छत्तीसगढ़ मॉडल के सहारे मोदी के गढ़ में ही बीजेपी को चुनौती दी।राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब नया गुजरात बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये एक पब्लिक मीटिंग नहीं है, ये एक आंदोलन, एक सत्याग्रह की शुरुआत है। उन्होंने कहा- “अब नया गुजरात बनाना पड़ेगा। आप शिक्षा, स्वास्थ्य चाहते हो तो ये आपको कुछ नहीं देने वाले हैं। ये लोग सिर्फ 2-3 अरबपतियों को आपका भविष्य बेचना चाहते हैं। आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अमीरों का और दूसरा हिंदुस्तान की आम जनता का। कांग्रेस पार्टी दो हिंदुस्तान नहीं चाहती”।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों का जाल बिछा दिया है। इन स्कूलों में गरीब से गरीब लोग अपने बच्चों को भेजकर अंग्रेजी में पढ़ा सकते हैं। हम ये काम गुजरात में भी करना चाहते हैं। गुजरात में पूरा का पूरा प्राइवेटाइज किया जा रहा है और फायदा उन्हीं दो-तीन लोगों को होता है। आगे कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है, जिसमें सबको सामान अवसर मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मनरेगा दिया। जिससे करोड़ों लोगों को फायदा हुआ। उन्होंने कहा- “हमने भूमि अधिग्रहण के पुराने कानून को बदला, जिसके बाद बिना आपकी सहमति के आपकी जमीन नहीं ली जा सकती”।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जब नोटबंदी की घोषणा की थी तब कहा था कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने पूरे देश को लाइन में लगा दिया। राहुल ने आगे कहा- “उसके बाद जीएसटी लागू की, जिससे छोटे दुकानदार, गरीब, किसान को नुकसान हुआ और अरबपतियों को फायदा मिला”।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close