रायगढ़ SP ने इंडस्ट्रियल एरिया का दौरा कर मजदूरों के बीच कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जरूरी हिदायतें दी

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह ने पूंजीपथरा क्षेत्र का दौरा किया। क्षेत्र में औद्योगिक संस्थान एवं निर्माण इकाइयां बड़ी मात्रा में सक्रिय है। जहां बाहरी मजदूरों एवं लोगों का आना जाना होता है।अतः कोविड-19 के इस गंभीर समय में जागरूकता एवं सतर्कता बहुत आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्र के थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को निर्देशित किया कि रेल यात्रा से आ रहे लोगों को रायगढ़ में क्वारंटाइन किया जा रहा है ।लेकिन अन्य साधनों से आने वाले लोग इस क्षेत्र में निर्बाध रूप से आवागमन कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे कोविड-19 संक्रमण का गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसके अतिरिक्त शादी घरों में समझाइश देने असहाय लोगों की सहायता करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर लगे जवानों को प्रोत्साहित भी किया। व अपना एवं परिजनों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी कोविड-19 प्रोटोकॉल के निर्धारित मानदंडों को पूर्णता पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 सेल बनाया गया है। अगर कहीं औद्योगिक संस्थानों में किसी भी तरह की लापरवाही बरती जा रही है तो उस पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जवानों के प्रयास से संक्रमण को नियंत्रित करने एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने हेतु हर संभव प्रयास पूरी गंभीरता के साथ किए जा रहे हैं। उनका यह प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें। सामाजिक दूरी कर नियमों का पालन करें एवं घर पर सुरक्षित रह कर लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close