Rajasthan: एक्शन मोड में दिखे मुख्यमंत्री, SMS अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में हड़कंप

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan।जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) अपने तय कार्यक्रमों से हटकर आज अचानक निरीक्षण के लिए एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) पहुंच गए। मुख्यमंत्री को अस्पताल में देखकर वहां मौजूद अधिकारियों और डॉक्टरों के हाथ-पांव फूल गए। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के बांगड़ यूनिट में जाकर आईसीयू का निरीक्षण किया फिर सामान्य वार्ड में जाकर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता चेक की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए खुद मुख्यमंत्री (Bhajanlal Sharma) के पहुंचने की खबर ने पूरे अस्पताल (SMS Hospital) में हड़कंप मचाकर रख दिया। फोर्थ ग्रेड कर्मियों से लेकर आला चिकित्सा अधिकारियों तक में अफरा-तफरी का माहौल नज़र आया। जो लोग उपस्थित थे वो अपने उन सह-कर्मियों को फोन लगाकर बुलाते दिखे जो अपनी सीट से नदारद थे।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री (Bhajanlal Sharma) ने एसएमएस अस्पताल के अधिकारियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने अस्पताल (SMS Hospital) में फैली गंदगी को लेकर भी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री के इस औचक निरीक्षण ने स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रदेश की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सजग हैं और काम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम भजनलाल ने एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के बांगड़ विंग में जाकर वहां के हालातों का जायज़ा लिया। उन्होंने एक-एक विभाग में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। कुछ जगहों पर रुक-रूककर हाजरी रजिस्टर जांचें तो अस्पताल में पहुंचे मरीज़ों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर हालातों के बारे में जाना।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री पिछले सात दिनों से लगातार बैठकें कर रहे हैं और साथ ही संदेश दे चुके हैं कि ये आम आदमी की सरकार है और उसकी मूलभूत सुविधाओं के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close