Rajasthan News: विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गाय का प्राकृतिक दूध उपलब्ध कराने के कोई निर्देश नहीं दिए गए 

Shri Mi

Rajasthan News।जयपुर। आयुक्त मिड डे मील विश्वमोहन शर्मा ने बताया है कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गाय का प्राकृतिक दूध उपलब्ध कराने के कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के स्तर से भी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और न ही कोई पत्र भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयुक्त ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर श्री अशोक असीजा के द्वारा 05 मार्च 2024 को एक पत्र आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् को आवश्यक कार्यवाही के लिए लिखा गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त पत्र में राज्य के समस्त विद्यालयों में साफ़ -सुथरे शौचालय मय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लिखा गया था। उक्त पत्र में विद्यालयों में छात्र -छात्राओं को गाय का प्राकृतिक दूध उपलब्ध कराने के कोई निर्देश नहीं दिए गए थे।

मिड डे मील कार्यालय, जयपुर से विद्यालयों में विद्यार्थियों को गाय का प्राकृतिक दूध उपलब्ध कराने के कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। राज्य सरकार के स्तर से भी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और न ही कोई पत्र भेजा गया ह।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close