Mahtari Vandan की राशि वितरण के पहले मुख्यमंत्री साय का ट्वीट

Shri Mi
3 Min Read

Mahtari Vandan।रायपुर।महतारी वंदन योजना के तहत आज प्रदेश भर की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे। वही इससे पहले प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर महिलाओं के लिए ट्वीट किया हैं। (Mahtari Vandan Amount Transfer News)

Join Our WhatsApp Group Join Now

Mahtari Vandan।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा हैं, “छत्तीसगढ़ की मेरी माताओं एवं बहनों को मेरा सादर प्रणाम… आज महतारी के वंदन का ऐतिहासिक दिन है। छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के सम्मान एवं स्वाभिमान का अभिनंदन आज आपकी भाजपा सरकार करने जा रही है। मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए “महतारी वंदन योजना” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से भी अधिक मातृशक्तियों को उनकी सम्मान राशि ₹1000 प्रति माह प्रदान करने जा रहे हैं।

Mahtari Vandan।अब महतारी पैसे के अभाव की नहीं, महतारी वंदन के प्रभाव की बात कर रही है। आप सभी के सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य की कामना करता हूं।”

महतारी वंदन योजना शुरू करने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का किया आभार व्यक्त किया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “प्रदेश की मातृशक्ति को आर्थिक संबल बनाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी सरकार आज महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 1000 रू की राशि अंतरित करने जा रही है । इस वंदनीय कदम के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

गौरतलब हैं कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए राज्य सरकार द्वारा 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। (Mahtari Vandan Amount Transfer News) इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा।

योजना के तहत 10 मार्च यानी आज रविवार को प्रथम किश्त की राशि का वितरण किया जाएगा। इस हेतु जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।Mahtari Vandan

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close