Rajasthan News: 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरपंच पिता और पुत्र चढ़े एसीबी के हत्थे

Shri Mi
1 Min Read

Rajasthan News: एसीबी झालावाड़ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सरडा के भ्रष्टाचारी सरपंच तथा उसके दलाल पुत्र को 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार किया है। सरपंच तथा उसके पुत्र के द्वारा रिश्वत की राशि नरेगा के काम में मस्ट्रॉल पास करने के एवज में मांगी जा रही थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एडिशनल एसपी जगराम मीणा के अनुसार परिवादी द्वारा जिले की सरडा ग्राम पंचायत के सरपंच राधेश्याम मेहर व उसके दलाल पुत्र रवि मेहर के द्वारा परिवादी से नरेगा कार्यों के दौरान भरी जाने वाली मस्ट्रॉल को पास करवाने की एवज में कमीशन के रूप में 56 हजार की घूस की मांग की जा रही है। इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी की टीम को की।

शिकायत के बाद एसीबी ने पिता-पुत्र के खिलाफ ट्रैप बिछाते हुए गुरुवार को कार्रवाई की गई। ग्राम पंचायत कार्यालय में परिवादी से 25 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close