Rajasthan News: परीक्षा के तनाव में छात्र ने की आत्महत्या

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीती रात कक्षा दसवीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया। अगले दिन जब मकान मालिक ने छात्र का शव कमरे में देखा तो हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गई।कमरे में छात्र का शव देखा तो उसकी भी हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करावा परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि यह घटना शहर के माधवानंद कॉलोनी की है।

.

थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा से मिली जानकारी के अनुसार रेहसेना निवासी पुष्पेंद्र (17) पुत्र लीलाधर किराए के कमरे पर रहते हुए 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। बता दें कि गुरुवार को ही उसकी परीक्षा थी। बुधवार की रात छात्र पुष्पेंद्र ने परीक्षा के तनाव में आकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार मकान मालिक बहादुर सिंह ने छात्र के दरवाजा न खोलने पर दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर वह अंदर गया।

छात्र पुष्पेंद्र को कमरे में फंदे पर लटका देखकर मकान मालिक को हार्ट अटैक आ गया। मालिक की भी सदमे में मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार छात्र पुष्पेंद्र परीक्षा से एक दिन पहले ही गांव से लौटा था।पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। छात्र ने आत्महत्या करने के लिए घरवालों से माफी मांगी है। हालांकि, सुसाइड नोट से आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है।

IMD Alert- राजधानी में गिरे ओले, किसानों के लिए चेतावनी, 40 KM स्पीड से चलेगी हवा, तेज बारिश अलर्ट

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close