Recipe For Dal Palak

Shri Mi
3 Min Read

Recipe For Dal Palak।दाल भारतीय खान-पान का अहम हिस्सा है. मुख्य रूप से डिनर में अलग-अलग प्रकार की दाल खाने को मिलती है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

नॉर्थ इंडिया में दाल पालक बहुत फेमस डिश है. दाल के साथ पालक की जोड़ी खूब जमती है. इसे लोग काफी पसंद करते हैं और चटखारे लेकर खाते हैं.Recipe For Dal Palak

खास बात ये है कि यह जायकेदार होने के साथ स्वास्थ्यवर्धक भी होती है. इसमें भरपूर प्रोटीन के साथ कई ऐसे तत्व होते हैं जो सेहत के लिए लाभकारी हैं. यह संतुलित आहार का बहुत अच्छा उदाहरण है.

वैसे तो पालक 12 महीने मिलता है लेकिन सर्दियों में ज्यादा खाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको आसान विधि से स्वादिष्ट दाल पालक बनाकर सबको खुश कर लें.Recipe For Dal Palak

सामग्री

पीली मूंग दाल-1 कप
कटा हुआ पालक-1 कप
हरी मिर्च-1से2 बारीक कटी
कटा हुआ प्याज-1 कप
लाल मिर्च-2 सूखी साबुत
टमाटर-1 कटा हुआ
लहसुन का पेस्ट-5से 6
अदरक का पेस्ट-1 इंच
करी पत्ता- 2 से3
लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच
हल्दी पाउडर-आधा चम्मच
जीरा-आधा छोटा चम्मच
हींग-चुटकीभर
नमक-स्वादानुसार
1 नींबू का रस
थोड़ा तेल

विधि

1-सबसे पहले मूंग दाल को आधे घंटे के लिए धोकर भिगो दें.इसके बाद प्रेशर कुकर में दाल, टमाटर, चुटकी भर हींग और पानी डालकर 2-3 सीटी के साथ पकाएं. फिर इसे आंच से हटा दें और ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें.
2- अब एक पैन या कड़ाही में तेल गरम करें.गरम हो जाने के बाद उसमें जीरा, अदरक, लहसुन डालकर कुछ सैकंड के लिए भूनें.
3- अब इसमें सूखी साबुत लाल मिर्च, करी पत्ता, कटी हुई हरी मिर्च, कटा हुआ प्याज, नमक डालें और प्याज को सुनहरा भूरा होने तक भूनें.
4- अब इसमें कटा हुआ पालक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें और चलाते हुए 2-3 मिनट पकाएं. इसके बाद इसमें पकी हुई दाल डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
5- उबाल आने दें और धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक पकाएं.गैस बंद कर दें और नींबू का रस डाल दें. दाल पालक तैयार है. इसे चावल, रोटी या नान के साथ सर्व करें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close