बेझिझक करें अपराधियों पर कार्रवाई…बोले पुलिस कप्तान…लेकिन जांच में रखें सावधानी…जनता से करें नियमित संवाद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने बिलासागुड़ी में अधिकारियों के साथ बैठक किया। क्राईम मीटिंग में पुलिस कप्तान ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही अपराध पर नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की लापवाही को लेकर सख्त आदेश भी दिया।

क्राईम बैठक में पुलिस कप्तान ने चुनाव के दौरान पुलिस की सकारात्मक भूमिका को लेकर सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग और प्रयास से सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। सुरक्षित शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न चुनाव से हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है।

मतगणना समेत अन्य सामान्य गतिविधियों को लेकर पुलिस कप्तान ने बैठक में उपस्थित सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार कार्रवाई करें। आम जनता को जागरूक करें। जनहित में सकारात्मक कदम उठाएं..और आन लोगों के करीब पहुंचे।

        पुलिस कप्तान ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश दिया। साइबर क्राइम मामलों में जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया। अपराधियों को पकड़ने के लिए जरूरत के अनुसार टीमों को बाहर के राज्यों में भेजेंगे। ड्रग्स के सौदागरों पर कड़ी कार्यवाही पर जोर दिया। संतोष कुमार ने इस दौरान जोर देते हुए कहा कि अपराधियों को जेल भेजने के साथ-साथ जांच प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण  बनाएं।

 बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार और डीएसपी हेड क्वार्टर के साथ साथ जिला के अन्य अधिकारी/ प्रभारी मौजूद थे।

close