रायपुर में सचिन के इंडिया लीजेंड्स की जीत,श्रीलंका को 14 रनों से दी मात,

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने जीत हासिल की। इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स मात्र 167 रन ही बना सकी। इंडिया लीजेंड्स की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो वीरेंद्र सहवाग ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए जिसमें एक छक्का शामिल था। वहीं कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 23 गेंदों पर 30 रन बनाए 5 चौके शामिल थे। युवराज सिंह ने 41 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। यूसुफ पठान ने 36 गेंदों पर 62 रन ठोके जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इरफान पठान ने 3 गेंदों पर 8 रनों की पारी खेली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके जवाब में उतरी श्रीलंका टीम की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान ने 18 गेंदों पर 21 रन ,सनत जयसूर्या ने 35 गेंदों पर 43 रन, थरंगा ने 16 गेंदों पर 13 रन, जयासिंघे ने 30 गेंदों पर 40 रन और कौशल्या वीरारत्ने ने 15 गेंदों पर 38 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो इंडिया लेजेंड्स के यूसुफ पठान और इरफान पठान ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल को एक विकेट मिला। रायपुर में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ फाइनल मैच में इंडिया लीजेंड्स ने 14 रनों से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close