Bolero से 6.79 लाख रुपए बरामद, चार हिरासत में लिए गए

Shri Mi

लोकसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक वाहन की तलाशी के दौरान 6.79 लाख रुपए बरामद किए। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और चुनाव आयोग की एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम) ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 6.79 लाख रुपये जब्त किए।

बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां पुल के पास वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी सीवान की तरफ से आ रहे एक Bolero को रोककर जांच के दौरान उसमें से रुपए बरामद किए गए।

गोपालगंज (नगर) के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि इस मामले में वाहन पर सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वाहन खरीद-बिक्री के पैसे होने की बात बताई जा रही है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है। चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न इलाकों में सख़्ती बढ़ाई गई है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close