संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर ने JEE मैन्स परीक्षा में दुहराई अपनी सफलता

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर।जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान एवं आत्मानंद के 30 छात्र-छात्राओं ने माह अप्रैल 2023 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा क्वालीफाई की है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कटऑफ अधिक जाने के बावजृद भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । इस वर्ष भी संकल्प शिक्षण संस्थान के द्वारा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को क्रैश कोर्स कराया गया था ।

संकल्प शिक्षण संस्थान से अप्रैल 2023 में आयोजित जे ई ई मेन्स की परीक्षा मे कुल 52 बच्चे बैठे थे जिसमें संकल्प के 12 , क्रैश कोर्स से 07 तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम विद्यालय से 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा क्वालीफाई की है।

क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी गुलाम रब्बानी, रवि कुमार यादव, मो. तौसिफ अंसारी, गंगा राम, शोभित लकड़ा, लक्की भगत, अश्विनीभगत, असद अमान, प्रेरणा साय, सुलेमान लकड़ा, उपेन्द्र कुमार पैंकरा, मीरा सिदार, गुलशन लकड़ा, आरती भगत, इरविल टोप्पो, आकाश कुमार तिग्गा, दिलकुमार, अमन साय, उपेन्द्र कुमार पैंकरा, कमलेश , प्रिती बाई, ख़ुशबू पैंकरा, बिलेश्वरी सिंह, हरिप्रिया पैंकरा, रेशमा भगत, भुमिका पैंकरा, प्रशांत भगत, स्नेह चौहान, निखिल टोप्पो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जे.ई.ई. की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है ।

अब ये सभी बच्चे एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें अपिव के 04, अनुसूचित जनजाति के 24 एवं अनुसूचित जाति के 02 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। ये सभी बच्चे अप्रैल 2023 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में शामिल हुए थे ।

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि जिन विद्यर्थियो ने जे.ई.ई. मैन परीक्षा क्वालीफाई कर ली है उन्हें जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा करायी जायेगी। इनके अतिरिक्त जिले के ऐसे विद्यार्थी भी जिन्होंने जेईई मेन की परीक्षा क्वालीफाई किए हैं संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड की तैयारी की सभी विद्यार्थियों के लिए एक मई से प्रारंभ की जा रही है। एडवांस की परीक्षा 04 जून 2023 को होनी है।

संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर जितेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के प्रसाद ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय शिक्षक शिवशंकर यादव , अभिषेक आनंद, मुकेश वर्मा, अश्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, मधु वाजपेयी, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, ताराचन्द कष्यप, दीपक कुमार ग्वाला, शांति कुजूर, दीपक महतो, दिलीप राम, प्रदीप नायक ने बधाई दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close