संतोषी बनी छत्तीसगढ़ स्ट्रांग वूमैन.. पावर लिफ्टिंग में बिलासपुर का दबदबा ..प्रकाश राव को गोल्डमैन का खिताब

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर –- स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप का दो दिवसीय आयोजन दो और तीन जनवरी को दुर्ग में किया गया। प्रतियोगिता में एक बार फिर बिलासपुर मंडल ने  जिले का नाम रोशन किया है।
 
          दुर्ग स्थित पावर जिम, सेक्टर 6, भिलाई में राज्य स्तरीय प़ावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के पावर लिफ्टरों ने भी हिस्सा लिया।  संतोषी मांझी, टेक्नीशियन, रायपुर मंडल ने 63 किलोग्राम वर्गसमुह में स्कॉट 150 किलोग्राम, बेंच प्रेस 70 किलोग्राम और डेड लिफ्ट 155 किलोग्राम कुल 375 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ण पदक हासिल किया। संतोष मांझी को पूरे छत्तीसगढ़ में स्ट्रांग वुमैन 2021 का ख़िलाफ से भी सम्मानित किया गया
 
                 प्रकाश राव टी.टी.ई. बिलासपुर मंडल ने 120 किलोग्राम वजन वर्ग समूह में स्कॉट 140 किलोग्राम, बेंच प्रेस 130 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 170 किलोग्राम कुल 440 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
 
            कोरोना वायरस के खतरे को पूर्ण रूप ध्यान में रखकर पावर लिफ्टिंग खेल का अभ्यास पिछले कई महनो से महिला तथा पुरुष खिलाड़ियों द्वारा किया गया एवं रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा वर्ष की शुरुआत में रेलवे के लिए मेडल लिया गया।
close