यहां रूकेगी दुर्ग-नौतवा-दुर्ग स्पेशल.. प्रशासन का फैसला..समय का एलान

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
 
 
बिलासपुर – रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-कानपुर-दुर्ग के मध्य अतिरिक्त द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का फैसला किया है। गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को दिनांक 10 जनवरी 2021 से और गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 11 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। 
 
                    गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक रविवार और मंगलवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायपुर स्टेशन में आगमन 20.50 बजे प्रस्थान 20.55 बजे होगा। तिल्दा स्टेशन में आगमन 21.26 बजे प्रस्थान 21.28 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 21.48 बजे प्रस्थान 21.50 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 22.55 बजे प्रस्थान 23.05 बजे ट्रेन रवाना होगी। दूसरे दिन पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.32 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे,  शहडोल स्टेशन में आगमन 02.05 बजे प्रस्थान 02.10 बजे होते हुये 13.20 बजे कानपुर पहुंचेगी |   
 
            इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार और बुधवार को कानपुर से 17.40 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले शहडोल स्टेशन में आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.35 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 06.30 बजे प्रस्थान 06.35 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 07.17 बजे प्रस्थान 07.22 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 09.35 बजे प्रस्थान 09.45 बजे होगा। भाटापारा स्टेशन आगमन 10.29 बजे प्रस्थान 10.31 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 10.51 बजे प्रस्थान 10.53 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.05 बजे होते हुये 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। 
   
            स्पेशल ट्रेन में 02 पावर कार, 03 सामान्य, 07 स्लीपर 06 एसी-III, 01 एसी-II, तथा 01 एसी-I सह एसी-II कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध होगी। गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। 
 
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
 
              रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 13 जनवरी 2021 से और गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 15 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।  इस दौरान ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से रवाना होकर रायपुर, भाटापारा,उसलापुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल,  होते हुए दूसरे दिन नौतनवा पहुंचेगी। इसी तरह स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और रविवार को नौतनवा से विभिन्न स्टेशनों से होकर दुर्ग पहुंचेगी । 
 
          स्पेशल ट्रेन में 02 पावर कार, 03 सामान्य, 07 स्लीपर 06 एसी-III, 01 एसी-II, तथा 01 एसी-I सह एसी-II कोच समेत कुल 20 कोच की सुविधा होगी। 
 
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग का तीन फेरा
 
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का चलाया जाएगा।  गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार  को 14 से 28 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को 16 से 30 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान ट्रेन दुर्ग से होकर भिलाई रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, उस्लापुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल. उमरिया में रूकेगी।
close