मेरा बिलासपुर

एक दर्जन से अधिक जुआरी रंगे हाथो पकड़ाए..सरकन्डा ने 7 कोनी पुलिस ने 5 को धर दबोचा..ACCU टीम का भी मिला साथ

सरकन्डा,कोनी, ACCU ने 12 जुआरियों को धर दबोचा..फड़ से हजारों रूपये बरामद

बिलासपुर—नए पुलिस कप्तान ने प्रभार लेने और लगातार कार्रवाई के साथ ही अपराधियों का हौंसला टूटना शुरू हो गया है। गांजा,शराब तस्करों की हालत खराब होने लगी है। जुआरियों में भी पुलिस कार्रवाई को लेकर जमकर हलचल है। इसी क्रम में आज सरकन्डा पुलिस ने निजात अभियान चलाकर दो अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलकर सात जुआरियों को धर दबोचा है। कोनी पुलिस और एन्टी क्राईम ने भी कार्रवाई कर पांच जुआरियों को रंगे हाथ दांव लगाते गिरफ्तार किया है। दो थानो में अलग अलग तीन कार्रवाई के दौरान जुआरियों से भारी मात्रा में नगद के साथ 52 पत्ती बरामद किया गया है।
सरकन्डा पुलिस की दो अलग अलग कार्रवाई..7 गिरफ्तार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर दो अलग अलग ठिकानों पर फड़ सजा कर बैठे जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कार्यवाही दौरान कुल 2 प्रकरण में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 19170 रुपए बहरामद किया गया है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट 13 के तहत विधिवत कार्रवाई की गयी है।
      कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह प्रधान आरक्षक विनोद यादव प्रमोद सिंह, अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत आरक्षक विवेक राय चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल का सराहनीय योगदान रहा।
पकड़े गए जुआरियों का नाम,पता,ठिकाना
1)  प्रजाराम सप्रे पिता नांकुन राम निवासी खमतराई चौक अटल आवास सरकंडा
2)  दीपक गंधर्व पिता सुकदेव गंधर्व निवासी चिंगराजपारा देवनचाल थाना सरकंडा
3) अंकित आहूजा पिता आनंद आहूजा निवासी कपिलनगर सरकंडा बिलासपुर
4) अनिल माधवानी पिता बचका माधवानी निवासी मुक्तिधाम चौक के पास सरकंडा
5) आशीष आहूजा पिता हीरालाल आहूजा निवासी मुक्तिधाम चौक के पास सरकंडा
6) योगेश यादव पिता मैतुराम यादव निवासी बंगालीपारा सरकंडा थाना सरकंडा
7) अशोक यादव पिता पीताम्बर यादव निवासी जबडापारा थाना सरकंडा बिलासपुर
कोनी और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई..पकड़ाए 5 जुआरी
निजात अभियान के तहत कोनी और एसीसीयू की टीम ने संयुक्त प्रयास से सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते पांच जुआरियों को पकड़ा है। एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल के अनुसार ने मुखबीर ने बताया कि बिलासाताल के पीछे कृष्णा विहार, छोटी कोनी में जुआरी लोग फड़ सजाकर दांव लगा रहे हैं। सूचना के बाद थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने धावा बोला। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट 13 के तहत अपराध दर्ज किया गया। फड़ से नगद 8430 रुपये जब्त भी किया गया है।

जुआरियों का नाम,पता और ठिकाना
1) राजकुमार कौशिक पिता ईश्वर कौशिक निवासी देवनगर महामाया चौक, थाना कोनी
2) रघुवंश वंशकार पिता स्व. विजय बहादुर निवासी ड्रीमलैण्ड स्कूल के पास बंधवापारा
3) रवि कौशिक पिता सगरिया कौशिक निवासी देवनगर, थाना कोनी,बिलासपुर
4) ओमप्रकाश साकरे पिता बुधराम साकरे निवासी कोनी बाम्बे आवास बिलासपुर
5) दीपक राव पिता स्व.नत्थु राव निवासी देवनगर थाना कोनी बिलासपुर
 विशेष और सराहनीय प्रयास में थाना कोनी से नुपुर उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार तिवारी, आरक्षक महादेव कुजुर, संजय गोस्वामी, चन्द्रशेखर सिंह और एन्टीक्राईम टीम से प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, अजय वारे, प्रधान आरक्षक  देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आरक्षक कोदूराम कुम्हार, सतीष यादव, संतोष भारद्वाज,निखिल जाधव का नाम प्रमुख है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker