School Holiday: स्कूल में छुट्टी का व्यवहारिक निर्णय ले सरकार,22 जनवरी को हो पूरी छुट्टी

Shri Mi
1 Min Read

School Holiday ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि सरकार द्वारा आधे दिन 2.30 बजे तक छुट्टी का स्वागत है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किंतु शालाओ के यह व्यवहारिक नही है, 2.30 बजे से ग्रामीण क्ष्रेत्र के शालाओ में छात्रों को स्कूल आने में व्यवहारिक परेशानी होगी, साथ ही 1 ली से 8 वी तक के बच्चे को बुलाकर मध्यान्ह भोजन के बाद अध्य्यापन हेतु समय ही नही मिलेगा।

अतः भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय व 22 जनवरी के पूरे कार्यक्रम जो गांव, गली, मोहल्ले, शहर, ब्लॉक व जिला में आयोजित है उसमें शामिल होने हेतु शालाओ में पूरी तरह छुट्टी व्यवहारिक रूप से जरूरी है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई है.

अतः शिक्षा विभाग के अधिकारियों से 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को स्कूलों में पूरी छुट्टी दिए जाने का आग्रह किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close