CG-स्कूल जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली। स्कूल जा रहे स्कूली बच्चे की सड़क हादसे में मौत हौ गयी। हादसे के वक्त दो छात्र चैतराम कोशले और पालन कुमार स्कूल जा रहा था, उसी दौरान दोनों छात्र को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में चैतराम कोशले की मौत हो गयी। वहीं पालन कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटना के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जा रहा है और इन प्रकरणों में आहत व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। NEWS UPDATE के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े,यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके परिपालन में मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार के मार्गदर्शन में फास्टरपुर के नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने आज ग्राम लालपुर थाना फास्टरपुर में सड़क हादसे में मृत 12 साल के बच्चे चैतराम कोशले की माता फुहारा बाई को तत्काल 25 हजार रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान की।

नायब तहसीलदार जायसवाल ने बताया कि आज सुबह लगभग 7.30 बजे कुण्डा-फास्टरपुर मार्ग पर ग्राम माराडबरी के दो छात्र चैतराम कोशले पिता शत्रुहन कोशले एवं पालन कुमार टोण्डर पिता चितराम टोण्डर फास्टरपुर स्कूल आ रहे थे। इसी दौरान इन दोनों छात्रों को पिक-अप वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 1222 ने टक्कर मार दी। इन दोनों छात्रों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहां श्री चैतराम कोशले की मृत्यु होने और श्री पालन कुमार टोण्डर की आहत होने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आहत छात्र पालन कुमार टोण्डर का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 1222 पिक-अप को मौके से जब्त कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close