14 बच्चे Covid-19 पॉजिटिव, सरकार ने स्कूलों को दिए ये निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।दिल्ली (Delhi) के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र और शिक्षक कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. सभी बच्चे दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं. ज्यादातर छात्रों में एक से ज्यादा बीमारियों से जूझ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक कुल 14 बच्चे कोविड-19 संक्रिमत हैं.कोविड ​​​पॉजिटिव बच्चे निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं. कोरोना के घटते मामलों के बाद स्कूलों ने 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन काम करना शुरू कर दिया था. नए केस के बाद अब मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. स्कूलों को निर्देश दिया गया है अगर कोई छात्र या कर्मचारी कोविड पॉजिटिव हो रहा है तो कैंपस को अस्थाई तौर पर बंद कर दे. एडवाइजरी में कहा गया है कि छात्रों और शिक्षकों को COVID-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और मास्क हर हाल में पहनना होगा. दिल्ली के एक डॉक्टर ने शिक्षकों और छात्रों के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूलों को बंद करने की अपील की थी.

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले अचानक से बढ़े हैं. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 3.95 प्रतिशत है. वहीं, 366 कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close