स्क्रीन एक्टिंग कोर्स हुआ संपन्न, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने प्रतिभागियों को प्रदान किया सर्टिफिकेट

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के सहयोग से 10 दिवसीय निःशुल्क और आवासीय स्क्रीन एक्टिंग कोर्स संपन्न हुआ। 18 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित हुआ यह कोर्स दूसरी बार जशपुर जिले में कराया गया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने स्क्रीन एक्टिंग कोर्स के प्रतिभागियों के साथ पूर्व में आयोजित फिल्म एप्रिशिएसन कोर्स के प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित कर डार्विन थ्योरी और कामायनी महाकाव्य के पंक्तियों के विषय में बताते हुए कहा कि जीवन में सफल होना बहुत आसान नहीं होता, इसके लिए समय प्रबंधन के साथ परिश्रम, अपने सपनों के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति और सतत प्रयास करना होता है।

एक्टिंग को लेकर उन्होंने कई उदाहरण भी दिए। अभिनय की सामान्य समझ फील और एक्सप्रेशन के विषय में भी बताया। वे चाहते हैं कि जिले के अभ्यर्थी अच्छा करें। जशपुर की प्रतिभाएं भी आगे बढ़े और जिले का नाम रोशन करें। जिला प्रशासन उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करता रहेगा।

उन्होंने प्रोफेसर अनीता सलीम के जशपुर आकर स्थानीय प्रतिभागियों को एक्टिंग की कला सीखाने के लिए धन्यवाद भी दिया। कुछ प्रतिभागियों ने 10 दिवस में किए गए अपने अनुभव भी अतिथि के समक्ष शेयर किए।

प्रोफेसर अनीता सलीम ने कहा कि आप जो भी कर रहे हैं ईमानदारी और एकाग्रता से करें। जीवन में अच्छा कलाकार बनने के लिए प्रारंभिक तौर पर किसी न किसी स्तर से शुरुआत करनी होती है।

जीवन में बदलाव के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने एक्टिंग में करियर चयन की संभावनाओं के विषय में भी लोगों को जानकारी दी ।समापन कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय सहित विभिन्न विकासखण्डों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close