TOP NEWS
Promotion-सहायक शिक्षक नियमित/LB की पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी करने DEO ने लिखा पत्र
seniority list for promotion

बिलासपुर।सहायक शिक्षक नियमित /एल बी की पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी करने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि अपने विकासखण्ड अंतर्गत सहायक शिक्षक नियमित / एलबी की प्रधान पाठक प्रा.शा. पद पर पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची 01.04.2022 की स्थिति में विकासखण्ड स्तर पर जारी करते हुए प्राप्त दावा-आपत्तियों का त्रुटि सुधार / निराकरण कर वरिष्ठता सूची (हार्डकापी एवं सॉफ्ट कापी) में भेजना सुनिश्चित करें।ताकि शेष प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की जा सके।