प्रदेश अण्डर 23 क्रिकेट टीम में बिलासपुर के सात सितारे..पदाधिकारियों में खुशी..टीम का भी एलान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— प्रदेश अण्डर 23 क्रिकेट टीम कैम्प के लिए बिलसापुर के सात क्रिकेट सितारों का चयन किया गया है। जिले से प्रदेश के लिए सात खिलाडियों के चयन पर बिलासपुर क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है।
      बिलासपुर क्रिकेट संघ सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ अण्डर 23 कैम्प में बिलासपुर के सात खिलाड़ियों को जगह मिली है। खुशी की बात है कि बिलासपुर सातों सितारों ने जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। 
              विन्देश अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने पहली बार इस साल अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम ने शानदार प्रर्दशन किया । बिलासपुर के खिलाड़ियों ने लीग स्टेज में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। मैच में रायपुर को एक तरफा हराते हुए फाइनल में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
                फाइनल मुकाबले में प्लेट कंबाइंड को हराकर अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का विजेता होने का गौरव भी हासिल किया। इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रदर्शन को देखते हुए बिलासपुर से 7 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ अंडर 23 स्टेट टीम कैम्प के लिए चुने गए खिलाड़ियों में अनुराग मिश्रा, दीपक सिंह बघेल, मयंक यादव, परिवेश धर, प्रथम सिंह, सनी पांडे और प्रथम सिंह का नाम शामिल है।
              चयन किए गए सभी खिलाड़ियों छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह,रोहित ध्रुव, अभिनव शर्मा, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव इन सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
close