Shaniwar Ke Upay: तुलसी के 11 पत्तों से किया ये टोटका चमका देगा नसीब

Shri Mi
4 Min Read

Saturday Effective Totke: हिंदू पंचांग के अनुसार 3 जून ज्येष्ठ माह की चतुर्दशी तिथि, शनिवार का दिन है. बता दें कि 3 जून दोपहर 2 बजकर 47 मिनट तक शिव योग रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग में किए गए सभी कार्यों में खासतौर से मंत्र प्रयोग में सफलता मिलती है. साथ ही 3 जून को दोपहर 11 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और 4 जून को 5 बजकर 3 मिनट तक यायीजय योग रहेगा. ये योग व्यक्ति को मुकदमा आदि पर जीत हासिल कराता है. ये लोग न्याय पाने के लिए प्रशस्त होते हैं. इस दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति को शनि देव की कृपा दिलाते हैं.

शनिवार को कर लें ये उपाय
– शनिवार के दिन कारोबार में वृद्धि पाने के लिए इस दिन स्नान आदि के बाद तुलसी के 11 पत्ते लें. पत्तों को अच्छे से धोकर साफ कपड़े सो पोंछ लें. इसके बाद एक कटोरी में थोड़ी-सी हल्दी लेकर पानी से घोल लें. इसके बाद तुलसी के पत्तों पर हल्दी से श्री लिखें और शनि देव को अर्पित कर दें. इसके बाद भगवान से कारोबार में वृद्धि की प्रार्थना करें.

–  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में अन्न-धन्न की बढ़ोतरी के लिए 900 ग्राम चने की दाल ले लें. इसे भगवान विष्णु के चरणों में स्पर्श करें. इसके बाद चने की दाल को किसी ब्राह्मण आदि को दान कर दें. इससे जल्द ही अन्न-धन्न की बढ़ोतरी होगी.

– अगर आप बेहतर सेहत बनाना चाहते हैं, तो अच्छे सेहत के लिए इस दिन प्रसाद के लिए थोड़ा आटा लें. इसे कढ़ाई में डालें और घी में भून लें. इसके बाद साथ ही थोड़ी शक्कर डालें.  इससे आपका प्रसाद तैयार हो जाएगा. इसमें केले के टुकड़े डाल कर भगवान को भोग लगाएं. इसके बाद भगवान से अच्छी सेहत की प्रार्थना करें.

– अगर आप परिवार का सहयोग चाहते हैं, तो इस दिन स्नान आदि के बाद तुलसी के पौधे में पानी डालें और सत्यनारायण भगवान की पूजा करें.इसके बाद तुलसी की जड़ के पास से थोड़ी मिट्टी लेकर परिवार के सदस्यों को तिलक लगाएं और अपने माथे पर भी लगाएं. इससे परिवार का सहयोग हमेशा बना रहेगा.

–  किसी काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए स्नान आदि के बाद साफ कपड़े धारण कर लें. इसके बाद लक्ष्मी-नारायण के मंदिर जाएं. इसके बाद भगवान को कटे हुए गोले के टुकड़े और मिश्री के प्रसाद अर्पित करें. इसके साथ ही, अपने काम को जल्द से जल्द पूरा करने की प्रार्थना करें.

– जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए स्नान के बाद थोड़ी सी रोली लें इसके बाद 2-4 बूंदे घी की डाल दें. इसे अच्छे से मिलाकर घर के मंदिर के दायीं और बायीं दोनों तरफ स्वास्तिक चिन्ह बनाएं.

– जीवनसाथी के साथ रिश्तों में प्यार बनाए रखने के लिए स्नान के बाद सत्यनारायण भगवान को चंदन लगाएं मां लक्ष्मी को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें. इस उपाय को करने से आपके रिश्तों में मिठास आएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close