राजपत्रित अधिकारियों से पुलिस कप्तान की 2 टूक …पेश करें प्रतिवेदन…ऐसे जीतें जनता का विश्वास

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने विभाग के राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को चुस्त दूरूस्त रखने के साथ ही लंबित प्रकरण को जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा। खासकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को प्राथमिकता लिए जाने की बात कही। वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने निर्देश दिया कि आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत लोगों को ना केवल जागरूक करे। साथ ही अपराध और अपराधिक गतिविधियों के बारे में भी बताने को कहा। ताकि लोग गतिविधियों को लेकर सजग रहें।
                पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने विभागीय राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।लम्बित प्रकरणों की जाँच पूरी कर जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा। महिला संबंधी गम्भीर अपराधों को बहुत ही गंभीरता से लिए जाने की बात कही।
                बैठक में पारूल माथुर ने कहा कि बच्चों, महिला संबंधी अपराधों समेत अनुसूचित जाति ,0जनजाति प्रकरणों में पीड़ितों को शत प्रतिशत क्षतिपूर्ति औऱ राहत राशि प्रदाय किए जाने को लेकर प्रतिवेदन पेश करें। सभी अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार थाने का निरीक्षण करने पर जोर दिया।
           बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कप्तान ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सभी वार्डों में आपकी पुलिस आपके वार्ड अभियान को जन जन तक पहुंचाने को कहा। या।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close