विधिक सेवा प्राधिकरण की विशेष पहल…न्यायाधीश का निर्देश…भटके मरीजों वृद्धों को आपरेशन उम्मीद के तहत पहुंचाया जाएगा घर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल अभियान पहचान के तहत गुमशुदा,भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के अलावा बुजुर्गो, मानसिक मरीजों, दुर्घटना में मृत अज्ञात व्यक्तियों के परिजनों के निवास पते की खोज आधार कार्ड के माध्यम से कराने का फैसला किया है। प्राधिककरण ने अभियान में स्वयंसेवकों को भी जोड़ने का फैसला किया है। साथ ही मामले में जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किया है। 
        राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के निर्देश पर मानसिक मरीज जो विभिन्न स्थानों  घूमते पाये जाते हैं। इसमें कई ऐसे भी मानसिक मरीज होते है जो अन्य राज्यों से भटक कर छत्तीसगढ़ में आ जाते हैं। ऐसे लोगों को उपचार के लिए मानसिक चिकित्सालय में भर्ती भी कर्या जाता है। उपचार  के बाद पुर्नवास करने हॉफ वे होम में रखा जाता है। ऐसे मरीजों को उनके परिजनों से मिलाने का लगातार प्रयास किया जाता है,। बावजूद इसके सही पता ठिकाना नहीं होने के कारण मरीज हॉफ वे होम या मानसिक चिकित्सालय में रहने को मजबूर रहते हैं। 
मरीजों को निवास और परिजनों तक पहुंचाने के लिये नालसा योजना, 2015 और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अभियान ‘‘उम्मीद’’ के तहत मरीजों के परिजनों और निवास का पतासाजी की जा रही है इसी क्रम में  ज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है। अभियान में स्थानीय पुलिस की मदद लेने को कहा है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलिंटियर्स की भी सेवाओं को लेने का निर्देश दिया है। 
सचिव ने बताया कि  उच्चतम न्यायालय की रिट पीटिशन (बचपन बचाओ आंदोलन विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया में दिये गये निर्देशों के पालन में गुमशुदा बच्चों के अलावा दुर्घटनाओं में मृतक की पहचान, मानसिक रोगियों आदि की पहचान सरलता, सुंगमता एवं शीघ्रता से किये जाने में आधार कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज होता है। प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह छोटा बच्चा ही क्यों न हो, उनका आधार कार्ड बनवाया जाना आवश्यक है। ताकि छोटे बच्चों के गुम होने या चौंक चौराहों पर भिक्षावृत्ति करते पाए जाने पर दस्तावेजों के माध्यम से पहचान हो सके। ताकि इन्ही दस्तावेजों के आदार मरीज,बृद्ध सभी को उनके निवास पहुंचाकर परिजनों से मिलवाने में आसानी हो। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विशेष अभियान ‘‘पहचान’’ के तहत जिला एवं तालुका स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, शिविरों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। संबंधित विभाग के सहयोग एवं समन्वय से आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिया है। जानकारी देते चलें कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम रोग से ठीक हो चुके रीजों को उनके परिवानों  से मिलाने व उनके निवास स्थान तक भिजवाने की कार्यवाही  के लिए अभियान ‘‘उम्मीद’’ चलाया जा रहा है।
 
close