इस राज्य में नहीं बचा Covid का एक भी एक्टिव केस, बना देश का पहला कोरोना मुक्त स्टेट

Shri Mi
2 Min Read

चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है. वहीं, भारत में कोरोना के मामले में लगातार कमी आ रही है. इसी बीच एक और राहत भरी खबर सामने आई है. अरुणाचल प्रदेश देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य बन गया है. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है.   अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है. लोहित जिले में जिस मरीज का इलाज चल रहा थी वह भी पूरी तरह ठीक हो चुका है. अरुणाचल के राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जम्पा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से अब तक 296 मौतें हो चुकी हैं. वहीं कोरोना रिकवरी रेट 99.54 फीसदी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

देश में लगातार घर रहे केस 
देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आज रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,270 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,20,723 हो गई है. इस समय सक्रिय मरीजों (Active Case In India) की संख्या घटकर 15,859 रह गई है.  

READ MORE-Chhattisgarh के दिलचस्प उपचुनाव (एक)–Kasdol में हुआ था मुख्यमंत्री DP Mishra का किस्मत का फैसला…

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close