नशीले इंजेक्शन का जखीरा बरामद…तीन आरोपी गिरफ्तार…पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने तत्काल किया जेल के हवाले

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-सरकन्डा पुलिस आपरेशन निजात अभियान के दौरान कार्रवाई कर नशे का जखीरा बरामद किया है। तीन आरोपियों को भी पुलिस टीम ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों को इंजेक्शन बरा्मदगी के बाद न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया है। इसके पहले आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट 21, 22 का अपराध भी दर्ज किया है। 
पकड़े गए आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1) मनोज कुमार मिरी निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन, बिलासपुर। 
2. अरविंद मोहले निवासी दलदलिहापारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. 
3. शैलेन्द्र निर्मलकर उर्फ चिन्टू निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा सरकण्डा।
सरकन्डा पुलिस को जानकारी मिली कि चिंगराजपारा नाला के पास सुलभ शौचालय के सामने तीन व्यक्ति प्रतिबंधित इंजेक्शन अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। इस दौरान तीनो इंजेक्शन के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद फैजूल होदा शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
तीनों आरोपियों के पास से पूछताछ के बाद नशीले इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया गया। साथ ही बिक्री रकम को भी जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के बाद जेल दाखिल कराया गया है।
close