CM अशोक गहलोत की एक धमनी में 90 फीसदी ब्लॉकेज के बाद की गई एंजियोप्लास्टी, PM मोदी ने की जल्द ठीक होने की प्रार्थना

Shri Mi
4 Min Read

जयपुर।शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अचानक तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें जयपुर (Jaipur) के एसएमएस हॉस्पिटल (SMS Hospital) में एडमिट कराया गया था. जहां गहलोत की  एक धमनी में 90 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया. जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई (CM Ashok Gehlot Health Update). वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहलोत के जल्द सावस्थय लाभ की प्रार्थना की.सीएम अशोक गहलोत को आज सीने में दर्द के बाद जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था. जहां जांच की तो सामने आया कि गहलोत की एक धमनी में 90 फीसदी ब्लॉकेज है. जिसके बाद गहलोत की एंजियोप्लास्टी की गई. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि हृदय संबंधी जटिलता, पोस्ट-कोविड समस्या का ही एक हिस्सा लगा रहा है. क्योंकि कोरोना से पहले उनकी CT Coronary Angiography एकदम नार्मल थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहलोत के जल्द सावस्थय लाभ की प्रार्थना की.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. उन्होंने लिखा कि आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मुख्यमंत्री गहलोत की कुशलक्षेम पूछी हैं. उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. फिर ट्वीट करके कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं.

स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा की देख-रेख में हुआ इलाज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सेहत के लिए जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा कि सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई और प्रक्रिया के बाद वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. बताया गया कि हॉस्पिटल में सीएम गहलोत के स्वास्थय की पूरी निगरानी स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा की देख-रेख में हुई है. एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों की टीम में डॉ. सुधीर भंडारी (प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर) डॉ. राजीव बगरहट्टा, डॉ. बी.बी. अग्रवाल, डॉ विजय पाठक, डॉ सोहन कुमार शर्मा, डॉ मीनू बगरहट्टा और अन्य कई चिकित्सक शामिल थे.

मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा: CM गहलोत

वहीं शुक्रवार सुबह अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, कि कोरोना होने के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था. अभी एसएमएस हॉस्पिटल में अपना सीटी एंजियो करवाया है. इसके बाद एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आप लोगों का आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close