ब्रेकिंग-तखतपुर किसान खुदकुशी का मामला:पटवारी सस्पेंड…कलेक्टर ने कहा-एफआईआर दर्ज कराएंगे

Shri Mi
2 Min Read

तख्तपुर(टेकचंद कारडा)।जिले के तखतपुर तहसील में एक किसान की आत्महत्या के मामले में पटवारी उत्तम प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश पर एसडीएम तखतपुर में इस तरह का आदेश जारी कर दिया है।मालूम है कि शुक्रवार की सुबह यह खबर आई थी कि तखतपुर इलाके के राजा कापा गांव के एक किसान ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि पटवारी ने पैसा लेने के बावजूद पर्ची बनाकर नहीं दिया। समय पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर कृषक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। राजा कापा के किसान छोटू राम कैवर्त की आत्महत्या की घटना के बाद से प्रशासनिक हलकों में भी बड़ी प्रतिक्रिया हुई है। जिला कलेक्टर सारांश मित्तर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम तखतपुर को आदेश दिया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके आधार पर एसडीएम तखतपुर में पटवारी हल्का नंबर 10 निगार बंद राजस्व निरीक्षक मंडल तखतपुर के पटवारी उत्तम प्रधान को सस्पेंड कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि ग्रामों के कृषकों का समय पर कार्य नहीं करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है जो छत्तीसगढ़ सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल है। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय सकरी निर्धारित किया गया है उनके हलके का प्रभार श्रीमती लक्ष्मी नायडू को सौंपा गया है।कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पटवारी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराने कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close